मोदी सरनेम बयान पर राहुल गांधी को मिली सजा

Rahul Gandhi punished for Modi surname statement

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

राहुल गांधी ने PM मोदी के सरनेम को लेकर कहा था कि सभी चोरों का सरनेम सामने ही होता है।  जिसके बाद उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज हो गया था। जिसके चलते आज 4 साल बाद ये फैसला आया है। सूरत की अदालत ने गुरुवार (23 मार्च) को  राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के अनुसार राहुल गांधी को सजा सुनाई गई है। हलाकि सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा कि उनका कहने का मतलब ये बिलकुल नहीं था। उन्होंने कहा उनके इस बयान से किसी का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। इसके आलावा उन्होंने कोर्ट से अपनी सजा को कम करने की भी अपील की है।

बता दें कि राहुल गांधी गुरुवार सुबह 10 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचे और करीब 11 बजे कोर्ट में पेश हुए. सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनकी एक आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें मानहानि मामले में दोषी करार दिया है. हालांकि, अब मामले में राहुल की जमानत को लेकर सुनवाई की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस मामले में उन्हें जमानत मिल सकती है।

 

Related Articles

Back to top button