प्रदूषण के बहाने भाजपा दिल्ली वालों को लूट रही: प्रवीण कुमार

- आप ने भाजपा को घेरा, बोली- पार्किंंग शुल्क किया दोगुना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर प्रदूषण की आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा शासित एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में पार्किंग शुल्क 20 से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति घंटा कर दिया, जिससे जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ा है, लेकिन प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दिल्लीवासियों की सांसों की नहीं, बल्कि ठेकेदारों की जेब भरने की चिंता है। प्रवीण कुमार ने बताया कि शुल्क बढऩे के बाद लोग सडक़ किनारे गाडिय़ां खड़ी करने लगे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण दोनों बढ़ रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एमसीडी की 400 पार्किंग साइटों पर भी यही नीति लागू करने की तैयारी है।
आप पार्टी ने इस फैसले को काला फरमान बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। वहीं प्रीति डोगरा ने कहा कि दिल्ली की हवा अब धुंध नहीं, मौत के बादल बन चुकी है। भाजपा की चार इंजन सरकार सफाई, प्रदूषण और शिक्षा सहित हर मोर्चे पर नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की जेब काट रही है, जबकि बच्चों और बुजुर्गों की सांसें दांव पर लगी हैं।
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों और औद्योगिक इकाइयों पर होगी कार्रवाई : रेखा
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों और औद्योगिक इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त रखना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। इस दौरान पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, विकास मंत्री कपिल मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, मुख्य सचिव राजीव वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



