एनडीए ने बिहार को किया बदहाल: खरगे

  • कांग्रेस अध्यक्ष बोले-जनता देगी करारा जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए पर तीखा हमला बोला और उन पर बिहार को बदहाल बनाने, शिक्षा को बर्बाद करने, रोजग़ार की उपेक्षा करने और एक करोड़ नौकरियों के झूठे वादों से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उन्होंने स्कूलों को बर्बाद कर दिया है। हमारे पास शिक्षक नहीं हैं, और आज पूरे देश में कोई नौकरी नहीं है। विश्वविद्यालयों, पुलिस, केंद्रीय पुलिस, रेलवे और भारत सरकार में 50 लाख नौकरियां खाली हैं। वे भर्ती नहीं कर रहे हैं, और यहां वे एक करोड़ नौकरियों की बात कर रहे हैं। बिहार के मतदाताओं की प्रशंसा करते हुए खरगे ने कहा, इसलिए इस बार जनता ऐसे झूठों को सबक सिखाएगी।
बिहार राजनीतिक रूप से जागरूक राज्य है। यहां गरीबी और बेरोजगारी भले ही हो, लेकिन राजनीतिक रूप से हर कोई बहुत समझदार है। उन्हें पता है कि कब वोट देना है, कैसे वोट देना है और किसे वोट देना है। इससे पहले, आज राजा पाकर में एक जनसभा में खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और उनके लंबे कार्यकाल और प्रभावशीलता पर सवाल उठाए। खरगे ने कहा, आप 20 साल में जंगल राज खत्म नहीं कर पाए? आपकी तमाम गालियों के बावजूद, कांग्रेस और राजद यहां से चुनाव जीत रहे हैं। नीतीश अपने 20 साल के शासन में जो नहीं कर पाए, क्या अब करेंगे? खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को लाकर कुर्सी पर बिठा देंगे। कहेंगे, तुम्हारा काम हो गया, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है, तुम घर पर रहो।

डबल इंजन हर मोर्चे पर फेल: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि नीतीश को राज्य की जनता से ज्यादा अपनी सत्ता और कुर्सी से प्यार है, जिसकी वजह से वह बीजेपी के सामने बेबस हो चुके हैं। पायलट ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा किया था, लेकिन 250 सीटें भी नहीं ला पाई। पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को बिहार और आंध्र प्रदेश की बैसाखियों पर निर्भर रहना पड़ा। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, बीजेपी की यह बैसाखियां छीन ली जाएंगी। पायलट ने नीतीश पर अपना रुख बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने याद दिलाया कि नीतीश वही व्यक्ति हैं जिन्होंने एक समय पीएम मोदी द्वारा डीएनए पर सवाल उठाए जाने के विरोध में सैकड़ों बिहारवासियों के काटे हुए नाखून कुरियर से भेजे थे। पायलट ने कहा कि अब कुर्सी से मोह के कारण वह भाजपा के सामने बेबस और असहाय हो चुके हैं। पायलट ने कहा, यह डबल इंजन हर मोर्चे पर फेल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार रोड शो पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मोदी जी बताएं, उन्होंने 1.25 लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज, निवेश और रोजगार सृजन के कितने वादे पूरे किए? पायलट ने कहा कि पीएम जिन सडक़ों से गुजरेंगे, उन्हीं सडक़ों पर बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गई थीं।

Related Articles

Back to top button