पेट्रोल-डीजल के बाद कम हों रसोई गैस के दाम : मेनका गांधी

  •  अपने दौरे में हर जगह सदस्य बनाऊंगी

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर सरकार का आभार जताते हुए रसोई गैस के दाम भी कम किए जाने की मांग की। वे सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चौपाल में बोल रही थीं। चार दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। गैस जैसी उन सारी चीजों के दाम भी कम होने चाहिए, जो बहुत बढ़ गए हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली बाजार में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से जीत नहीं मिलने पर मलाल जताया। कहा कि इस बार हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें। अपने दौरे में हर जगह सदस्य बनाऊंगी। इसौली क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले से ही पार्टी के पास लाखों सदस्य हैं लेकिन जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की एक भी सीट नहीं आई। पार्टी की ओर से चाहे 100 दिन में 100 कार्यक्रम हों, जब तक कार्यकर्ता कमर कसकर मन न बना लें इसका कोई मायने नहीं है। जिला परिषद चुनाव में यदि हमारे कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, उनके परिवार व रिश्तेदार वोट देते तो भी हम लोग जीत जाते। 25-25 गांव में कोई नहीं जीता। उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट किया कि वे पैसा लेने, ठेकेदारी करने नहीं बल्कि एक ही लक्ष्य पार्टी की जीत को लेकर सुल्तानपुर आई हैं। देहली बाजार में उन्होंने बिरसिंहपुर में बने 100 बेड के हॉस्पिटल का घटिया निर्माण किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया। सांसद मेनका गांधी ने मुख्य सचिव से फोन पर बात करके कार्यदायी संस्था के निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि एक टीम अस्पताल की जांच करेगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मोदी ने कोरोना काल में किसी को भूखे नहीं सोने दिया : स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा भाजपा का मिशन आमजन की सेवा है। लेकिन चुनावी बेला में कुछ दल नए रूप में सामने आ रहे हैं। महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने जहां खुले में शौच जाने की समस्या से मुक्ति दिलाई, वहीं यूपी की महिलाएं आज तक एक नेताजी का वो बयान नहीं भूली हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं और कभी-कभार बहक जाते हैं। इस तरह से उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। राजधानी के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार के संकल्प ने किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया। भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक क्षिप्रा शुक्ला के कार्यों व प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button