बक़रीद पर कुर्बानी को लेकर विवाद, प्रोफेसर रिहान अख्तर बोले- अब क्या आपकी हर बात मानी जाएगी

प्रोफेसर रिहान अख्तर ने कहा कि हज के मौके पर हजारों बकरों की कुर्बानी की जाती है. अगर आप कुर्बानी नहीं करते है तो आपका हज भी नहीं होगा. आप क्या उनकी हर बात मानी जाएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः  बक़रीद पर जानवरों की कुर्बानी को लेकर इन दिनों बहस छिड़ी हुई है. बाबा बागेश्वर धाम ने भी कुर्बानी पर आपत्ति जताते हुए जीव हत्या को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की बात कही है. उनके इस बयान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर रिहान अख्तर ने पलटवार किया है. उन्होंने बाबा बागेश्वर के बयान को खारिज करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अब क्या आपकी हर तरह की बात मानी जाएगी. आज कुर्बानी से मना कर रहे हैं कल रोजा, नमाज को लेकर कहोगे.

एएमयू के थियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रिहान अख्तर ने बाबा बागेश्वर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से उनके द्वारा अभी तो कुर्बानी बैन करने को कहा जा रहा है और पशुओं को लेकर तमाम बातें की जा रही है. आज वह बकरा ईद को नहीं मानने की बात कर रहे हैं, आगे चलकर वह नमाज, रोजा और जकात को न पूरा करने की बात कहेंगे. यह चीज ठीक नहीं है. हज के मौके पर हजारों बकरों की कुर्बानी की जाती है. अगर आप कुर्बानी नहीं करते है तो आपका हज भी नहीं होगा.

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार
रिहाई अख़्तर ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने जो बयान दिया वो ठीक नहीं है. हालांकि प्रशासन के अनुसार जो प्रतिबंधित पशु है उनकी कुर्बानी नहीं करनी चाहिए और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करना चाहिए. जिससे सरकार और लोगों की भावना किसी से जुड़ी हुई है तो उस पशु की कुर्बानी नहीं करनी चाहिए. लेकिन अब क्या उनकी हर एक बात मानी जाएगी.

बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बकरीद पर बलि प्रथा जीव हिंसा की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि “जीव हिंसा किसी भी धर्म में उचित नहीं मानी जा सकती है. हम बलि प्रथा के पक्ष में नहीं हैं. इस प्रकार हम बकरीद में दी जाने वाली कुर्बानी के पक्ष में नहीं है. जब किसी को हम जीवन नहीं दे सकते हैं, तो उसे मारने का अधिकार भी नहीं है. इसके और भी विकल्प है, उस वक्त कोई ऐसी व्यवस्था स्थिति रही होगी तो बकरे की कुर्बानी दी गई होगी.”

Related Articles

Back to top button