पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने अजय माकन और अंबिका सोनी को दी बड़ी जिम्मेदारी
उम्मीदवारों के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे माकन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव से जुड़ी विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव अजय माकन करेंगे जबकि चंदन यादव और कृष्णा अलावरु बतौर सदस्य के तौर पर होंगे। कमेटी में पदेन सदस्य के तौर पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा होंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी का काम पंजाब कांग्रेस की तरफ से आये संभावित उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने उम्मीदवारों के नाम पेश करना है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन पंजाब के पिछले दिनों चले घटनाक्रम में काफी सक्रिय थे और पर्यवेक्षक के तौर पर नए मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए विधायकों की राय जानने गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी के अलावा पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए तीन और कमेटियों का गठन किया है। पंजाब विधान सभा चुनाव के कोऑर्डिनेशन के लिए पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद अंबिका सोनी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।