पंजाब सरकार नहीं सुधार पा रही जेलों को
पंजाब सरकार नहीं सुधार पा रही जेलों को
पंजाब सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जेलों में मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं, इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं. अगर बात करें फरीदकोट की मॉडर्न जेल की तो इस जेल में कैदियों को मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला बंद हो गया है हालांकि जेल प्रशासन का दावा है कि जेल की बाहरी दीवार से मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं अंदर फेंकी जाती हैं, लेकिन नए मामले के तहत कैदियों तक उन वस्तुओं का पहुंचना निश्चित तौर पर किसी कर्मचारी की मिलीभगत की ओर इशारा करता है जेल बैरक की तलाशी में 10 बंदियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिस पर सिटी थाने में जेल अधिनियम के तहत 10 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इन बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की बात कह रही है और उनसे पूछताछ करें. #punjab #punjabinews