राहुल गांधी ने BJP पर किया जमकर पलटवार, कहा- ‘मैं व्यवसाय विरोधी नहीं, बल्कि एकाधिकार के खिलाफ हूं’
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार (07 नवंबर) को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें भले ही व्यवसाय विरोधी के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है, लेकिन असलियत में वह व्यवसायों के नहीं, बल्कि एकाधिकार के खिलाफ हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा के लोगों द्वारा मुझे व्यवसाय विरोधी बताने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मैं व्यवसाय विरोधी नहीं हूं, बल्कि एकाधिकार के खिलाफ हूं।’’
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि ‘‘मैं नौकरियों के सृजन का समर्थक हूं, व्यवसाय का समर्थक हूं, नवोन्मेष का समर्थक हूं, प्रतिस्पर्धा का समर्थक हूं। मैं एकाधिकार विरोधी हूं। हमारी अर्थव्यवस्था तभी फलेगी-फूलेगी जब सभी व्यवसायों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष स्थान होगा।’’
जानिए पूरा मामला
दरअसल, भाजपा ने PM मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी और उनसे निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच करने को कहा था। वहीं इस पर पलटवार करते हुए BJP ने एक्स पर लिखा: तथाकथित ‘मैच फिक्सिंग एकाधिकार समूहों बनाम निष्पक्ष व्यापार’ के माध्यम से मोदी सरकार के खिलाफ एक और निराधार आरोप केवल भ्रामक है। भाजपा ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि प्रिय बालक बुद्धि, तथ्यों की जांच किए बिना निष्कर्ष पर न पहुंचें।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद की ये टिप्पणी एक समाचार पत्र में एक लेख लिखने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मूल ईस्ट इंडिया कंपनी 150 साल पहले खत्म हो गई थी, लेकिन उसके बाद पैदा हुआ डर फिर से वापस आ गया है, क्योंकि एकाधिकारियों की एक नई नस्ल ने उसकी जगह ले ली है। हालांकि, राहुल गांधी ने जोर देकर कहा था कि प्रगतिशील भारतीय व्यापार के लिए एक नया सौदा एक ऐसा विचार है जिसका समय आ गया है।