05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन के फैसले पर सपा नेता अवधेश प्रसाद ने कहा, “समाजवादी पार्टी, हमारे प्रमुख अखिलेश यादव और मैं हमेशा इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं…चाहे कितना भी बड़ा अपराध क्यों न हो उस व्यक्ति को मौत की सजा तक का प्रावधान है, लेकिन उनके घर पर बुलडोजर चलाना या मुठभेड़ में मार देना, ऐसा कहीं नहीं लिखा है।
2 उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीसीएस जे भर्ती परीक्षा में अहम बदलाव किया है। नई भतियों में अब कंपार्टमेंटल आरक्षण का लाभ यानी क्षैतिज आरक्षण श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों को सभी वर्गों में 20-20 फीसदी कोटे का लाभ दिया जाएगा। अभी तक सभी वर्गों को मिलाकर 20 फीसदी लाभ मिलता था। नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को अवगत करा दिया है।
3 यूपी हाई कोर्ट ने बहराइच में कथित अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को चुनौती देने वाली जनहितका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा है कि कानून के अनुसार सर्वेक्षण व सीमांकन किया गया या नहीं। कोर्ट ने राज्य सरकार से अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी मांगते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 नवंबर की तारीख तय कर दी है।
4 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विधि की छात्रा अवंतिका गौड़ के फेल करने के मामले में यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है, जो जांच करेगी। छात्रा ने तीन साल से जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाकर कुलसचिव कार्यालय परिसर में धरना दिया था। बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा अवंतिका गौड़ ने बताया था कि विभाग के ही प्रो. एहतिशाम जानबूझकर फेल कर रहे हैं। इसके बाद इंतजामिया ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
5 आयुष्मान योजना में अब 70 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है। आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के आधार पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। 91 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। एक परिवार को एक साल में पाँच लाख तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
6 दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी से लिखाकर ही बोलते तो शायद आपकी अज्ञानता अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती। कहा चार बार का सांसद यह न जान पाया कि दिशा की बैठक जिले के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है यह सांसदों की बैठक नहीं होती।
7 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार कई कदम उठा रही है. इसके तहत हाईवे से लेकर प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएम योगी की मंशा के मुताबिक हाईवे और सिटी को जोड़ने वाली सड़कों को चमकाने का काम किया जा रहा है.
8 AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर सुप्रीमकोर्ट का फैसला जल्द आ आ सकता है। आने वाले फैसले को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। यूनिवर्सिटी के शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी से लेकर दुनियाभर में रह रहे पूर्व विद्यार्थियों में फैसले को लेकर हलचल मची हुई है। इसी 10 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति से पहले सुरक्षित फैसला आ सकता है।
9 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत जोतते समय खेत के अंदर प्राचीन समय के हथियार निकले हैं. इनमें तलवार, भाला और बरछी, खंजर एवं अन्य हथियार शामिल हैं.सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. यह मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है. इतने सारे हथियार एक जगह मिलने से हर कोई हैरान है. वहीं इस हथियार को पुलिस ने अपनी कस्टडी में रख लिया है.
10 संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “ट्रंप की जीत सनातन की जीत है, और इसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी को जाता है।”