सरकार बेरोजगारी पर चुप, BJP-RSS पर जमकर भड़के राहुल गांधी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (24 March) को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बोला है। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा हुआ है। उन्होंने यहां जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विभिन्न घटक दलों की छात्र इकाइयों के संयुक्त प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि RSS और BJP को मिलकर रोकना एवं पराजित करना है।
राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि ‘‘एक संगठन हिंदुस्तान का भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा है। उस संगठन का नाम आरएसएस है। यदि शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में चली जाएगी, जो धीरे धीरे जा रही है, तो देश बर्बाद हो जाएगा और इस देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा।’’
छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी
PM मोदी के महाकुंभ पर दिए गए लोकसभा में भाषण पर राहुल गांधी ने कहा कि कुंभ के बारे में बोलना बहुत अच्छा है, लेकिन आपको भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘आपने देश के युवाओं को बेरोजगार बनाया है, उसके बारे में भी बोलना चाहिए। पीएम मोदी बेरोजगारी के बारे में, महंगाई के बारे में, शिक्षा के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि आप देश के कोने-कोने में प्रदर्शन कीजिए। जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं आपके साथ वहां जाने को तैयार हूं. RSS-BJP को हम मिलकर पीछे हटाएंगे। हम छात्रहित पर कोई समझौता नहीं करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के छात्र संगठनों का प्रदर्शन चल रहा है। इसमें कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और दूसरी पार्टियों के नेता पहुंचे और सरकार की नीतियों को छात्रहितों के खिलाफ बताते हुए घेराव किया।