न्याय की लड़ाई में पूरी तरह साथ हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने बालासोर की छात्रा के पिता से बात की, नेता प्रतिपक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बुधवार को बात की और उन्हें न्याय की लड़ाई में पूरी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ओडिशा के बालासोर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की।
एक प्रोफेसर द्वारा कथित यौन उत्पीडऩ के बाद खुद को आग लगाने वाली कॉलेज छात्रा का शव मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में उसके गाँव के एक श्मशान घाट में जला दिया गया। बालासोर आत्मदाह मामले में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, न कि आत्महत्या, जैसा कि शुरुआत में बताया गया था। यह घटना मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में हुई। न्याय की गुहार लगाते हुए, शोकाकुल पिता ने राज्य सरकार से मामले की हत्या मानकर जांच करने और सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह किया। उन्होंने एक बयान में कहा, सभी ने मिलकर मेरी बेटी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। क्या यह हत्या नहीं है?उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि यह एक साजिश थी। वह कॉलेज में खुलकर बोलती थी, और कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल के कार्यालय में उसकी आखिरी यात्रा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई और सुझाव दिया कि उसकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच की जानी चाहिए।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीडि़त परिवार को पूरा न्याय मिले।

भाजपा के भ्रष्टचार के कारण बर्बाद हो रही है सार्वजनिक व्यवस्था

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानसून में हुए कुछ पुल हादसों तथा अन्य बड़ी दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘भ्रष्टाचार’’ के कारण बर्बाद होती सार्वजनिक व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मानसून आया और साथ ही आपके टैक्स के पैसे भी बहा ले गया, भाजपा के भ्रष्टाचार की गंदगी में। हर बार जब कोई पुल गिरता है, हर बार जब कोई सडक़ बह जाती है, हर बार जब कोई ट्रेन पटरी से उतरती है समझ लीजिए, ये सिर्फ़ निर्माण की असफलता नहीं, ये आपकी जेब से एक संगठित लूट है।’’ उन्होंने कहा कि हर बार जब हादसे में किसी के प्रिय की जान जाती है और कोई जिम्मेदार नहीं ठहराया जाता, तो वो दुर्घटना नहीं, हत्या होती है। उन्होंने हाल की कुछ प्रमुख दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हर दिन, हर साल भारत के छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक लोग इस बर्बाद होती सार्वजनिक व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘अब सरकार से जवाब मांगने का वक्त आ गया है। इनकी नाकामी की जवाबदेही तय करने का और उसके नतीजों की जि़म्मेदारी लेने को मजबूर करने का समय है।

मोदी को इस विषय पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिस्टम ने इस लडक़ी की हत्या की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस विषय पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए, बल्कि जवाब देना चाहिए। बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली थी और वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी। उसकी मंगलवार को मौत हो गई। छात्रा ने इससे पहले एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई थी।

मुआवजा और हत्या का मुकदमा लिखे जाने तक परिजन नहीं करेंगे दाह संस्कार

लखनऊ (4पीएम न्यूज़ नेटवर्क)। नगर निगम की लापरवाही सं डिलीवरी ब्वॉय की मौत हुई थी। परिजनों ने मुआवजा और हत्या का मुकदमा लिखे जाने तक शव के दाह संस्कार करने से मना कर दिया है। इसको लेकर वह धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। परिजनों ने की मांग कि नगर निगम के लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से हुई मौत से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखा जाय। नगर निगम घर के एक सदस्य को नौकरी दे। पीडि़त परिवार को बीस लाख का मुआवजा दिया जाए।नगर निगम आयुक्त को मौके पर आकर लिखित आश्वासन ना देने तक परिजन दाह संस्कार नही करने पर अड़े हैं। नगर निगम जोन 8 इब्राहिमपुर द्वितीय के गोपाल खेड़ा पुरसेनी में मृतक के परिजन कार्यवाही को लेकर कर रहे हंगामा प्रदर्शन। मंगलवार को पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत मामा चौराहे के पास सडक़ किनारे पेड़ काट रहे नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से रस्सी में फंस कर गिरने से बाइक सवार युवक की हुई थी दर्दनाक मौत हृई थी।

 

उदयपुर फाइल्स फिल्म निर्माता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सूचना व प्रसारण मंत्रालय की बैठक के बाद अब बहस सोमवार को
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर सुनवाई स्थगित कर दी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित समिति के समक्ष समीक्षा याचिका की कार्यवाही के परिणाम का इंतजार किया। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेगी। समिति बुधवार को दोपहर 2.30 बजे बैठक करेगी।
आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा बनाई गई फिल्म की रिलीज के खिलाफ आपत्ति पर भी सुनवाई करने का निर्देश दिया गया और समिति से इस मुद्दे पर तुरंत निर्णय लेने को कहा गया। अदालत ने फिल्म निर्माताओं और पीड़िता के बेटे कन्हैया लाल को पुलिस से संपर्क करने और यदि कोई खतरा महसूस होता है तो उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति दी है। फिल्म उदयपुर फाइल्स राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिनकी कथित तौर पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हत्या कर दी गई थी। मामले के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। उन्होंने मुकदमा पूरा होने तक फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की। यह फिल्म पहले 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी।

Related Articles

Back to top button