राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी, अपराध और पलायन बन गई है बिहार की पहचान
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब बहुत हो चुका, समय आ गया है कि बिहार के लोगों को इस अन्याय के चक्र से बाहर निकाला जाए और राज्य को सुरक्षा, स्वाभिमान तथा सम्मान की ओर ले जाया जाए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर बेरोजगारी, अपराध और पलायन के मुद्दे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों में लिया।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, “20 साल की सत्ता के बाद भी नीतीश कुमार बिहार को सुरक्षा और विकास नहीं दे पाए हैं। सरकार जनता को लाचार बनाकर सत्ता में बनी हुई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आज की तारीख में बेरोजगारी, अपराध और पलायन ही नीतीश सरकार की असली पहचान बन गए हैं।
राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो को भी साझा किया, जिसमें गया जिले की एक बलात्कार पीड़िता की मां के इलाज के लिए गए डॉक्टर जितेंद्र यादव के साथ हुई हिंसक घटना का ब्योरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था की गिरती हालत का प्रतीक है। इस बयान के साथ ही राहुल गांधी ने राज्य की जनता से अपील की कि वे ऐसे शासन के खिलाफ आवाज उठाएं, जो न तो उन्हें रोजगार दे पा रहा है, न ही सुरक्षा और सम्मान।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर कड़ा हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में बेरोजगारी, अपराध और पलायन ही नीतीश सरकार की असली पहचान बन चुके हैं. राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो को भी शेयर किया, जिसमें गया जिले में बलात्कार पीड़िता की मां के इलाज के लिए गए डॉक्टर जितेंद्र यादव के साथ हुए हमले का ब्योरा दिया गया है. वीडियो में बताया गया है कि डॉक्टर जितेंद्र यादव को आरोपियों ने उनके घर से बाहर घसीटा, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति को उजागर किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बिहार को सुरक्षा, सम्मान और विकास देने में पूरी तरह असफल रही है.
राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में अपराध, बेरोजगारी और पलायन का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को लाचार बनाकर सत्ता पर कब्जा बनाए रखना इस सरकार का मुख्य एजेंडा है. उन्होंने कहा, नीतीश सरकार न्याय नहीं बल्कि सत्ता की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब बहुत हो चुका, समय आ गया है कि बिहार के लोगों को इस अन्याय के चक्र से बाहर निकाला जाए और राज्य को सुरक्षा, स्वाभिमान तथा सम्मान की ओर ले जाया जाए. उनका यह बयान बिहार में बढ़ती कानून-व्यवस्था की चुनौतियों और राजनीतिक असंतोष को दर्शाता है.
20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश जी की डबल इंजन सरकार न तो बिहार को सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न ही विकास।
अपराध, बेरोज़गारी और पलायन – यही नीतीश-BJP सरकार की असली पहचान बन चुकी है।
जनता को लाचार बनाकर सत्ता से चिपके रहना ही इनका एजेंडा है।
नीतीश सरकार ‘न्याय’ नहीं,… https://t.co/2DKC1liGkA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2025



