राहुल का PM पर वार, “मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी”

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक की सियासत में इस समय अलग ही भूचाल आया हुआ है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना का सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है। अब प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। साथ ही पूछा कि क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी है?

PM को देना होगा जवाब: राहुल

राहुल गांधी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथ ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है।

प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ जान कर भी पीएम मोदी ने सिर्फ वोटों के लिए सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?

“देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखंड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है। क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?

Related Articles

Back to top button