वनवास खत्म: मातोश्री में 13 साल बाद राज ठाकरे की एंट्री

  • नई करवट लेती महाराष्ट्र की राजनीति
  • उद्धव-राज की बढ़ रही नजदीकियों से बीजेपी में खलबली

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक दिलचस्प घटना घटी। मनसे प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई देने मातोश्री पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है। जल्द ही महाराष्ट्र में निगम चुनाव है और इस मुलाकात को इन चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि यदि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आते हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बन जाएंगे। बीजेपी में इस मुलाकात को लेकर खलबली का महौल है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सामान्य शिष्टाचार भेंट बताया है।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है। हमें इसे राजनीतिक रूप से क्यों देखना चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। राज दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे। उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया। राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया।

2005 में राज ने छोड़ दी थी शिवसेना

जनवरी 2019 में राज मातोश्री गए और उद्धव को अपने बेटे अमित की शादी का निमंत्रण सौंपा। जिसकी उसी महीने के अंत में शादी थी। राज ने दिसंबर 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी और अगले साल मनसे का गठन किया था। राज ठाकरे ने शिवसेना छोडऩे के बाद दावा किया था कि उन्होंने मातोश्री से सम्मान मांगा था लेकिन अपमान मिला।

बीजेपी में मची खलबली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चचेरे भाइयों के बीच हुई मुलाकात को कोई राजनीतिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि दोनों की मुलाकात खुशी की बात है। इसे राजनीतिक नजरिए से क्यों देखा जाए वह राज ठाकरे जन्मदिन की बधाई देने गए थे। हमारी शुभकामनाएं भी उद्धव जी के साथ हैं। उद्धव ठाकरे ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह एवं मनसे प्रमुख साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं।

Related Articles

Back to top button