राजस्थान सरकार अल्पमत में गहलोत दें इस्तीफा: देवनानी
पूर्व शिक्षा मंत्री ने सीएम गहलोत पर बोला हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अजमेर। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है इसलिए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप कर विधान सभा भंग करने की सिफारिश करनी चाहिए ताकि राज्य की जनता बेहतर तरीके से अपनी नुमाइंदगी करने वाले राजनीतिक दल को चुन सके।
उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक अपने आलाकमान के सगे नहीं हुए, वे जनता के सगे कभी भी नहीं हो सकते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस में इतना ज्यादा बवाल होने के बाद भी गहलोत का मुख्यमंत्री बने रहना बड़ी हास्यास्पद और अचरज वाली बात है। जब गहलोत खेमे के 90 विधायक विधान सभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप चुके हैं, तो वे अब विधायक ही नहीं रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार पूरी तरह अल्पमत में आ गई है। उन्होंने कहा कि यदि विधान सभा भंग की जाती है तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा और फिर कुछ समय बाद विधान सभा चुनाव हो जाएंगे तो जनता को अपने हितों की चिंता व रक्षा करने वाली पार्टी भाजपा को चुनने का अवसर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली भाजपा सरकार निश्चित रूप से जनता की नुमाइंदगी करेगी और सुशासन देगी।