राजस्थान की उम्मीदें कायम, पंजाब का सफर खत्म

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 66वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस मैच में मिली हार के साथ पंजाब किंग्स का टूर्नामेंट का सफर खत्म हुआ, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 5वां स्थान हासिल किया।
मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में ये कारनामा करने वाले धवन पहले बल्लेबाज बने।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 6,616 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 750 चौके निकले हैं। धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 639 चौके लगाए हैं। तीसरे स्थान पर आरसीबी के स्टार विराट कोहली है, जिनके नाम 630 चौके हैं। बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल 2023 में कुल 11 मैच खेलते हुए 373 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने इस सीजन कुल 49 चौके और 12 छक्के जड़े और वह 2 बार नॉट आउट रहे। 3 अर्धशतक के साथ उनका उच्च स्कोर 99 रन का रहा हैं।

Related Articles

Back to top button