06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में भले ही भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो लेकिन सीएम फेस को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। सीएम फेस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है इसी बीच छठी बार मुस्तफाबाद सीट से विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने खुलकर कहा कि पार्टी मोहन सिंह बिष्ट को ही दिल्ली का सीएम बनाए.

2 महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर सियासत गरमा गई है। नेताओं विपक्षी ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि यह सरकार फ्रॉड करके, पैसा बांट कर चुनाव में जीत हासिल की है. इन्होंने वोटर लिस्ट में घोटाला करके यह चुनाव जीता है. जो लोग विकास का नारा देते हैं, वह विकास की बात करते हैं, लेकिन पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ये लोग लव जिहाद, कन्वर्जन की बातें उछाल कर माहौल बिगाड़ने की बात करते हैं.

3 दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ने उनके 6 फ्लैग स्टाफ बंगले की जांच के आदेश दिए हैं। उनके बंगले ‘शीशमहल’ की विस्तृत जांच होगी। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शीशमहल के मामले में अरविंद केजरीवाल का जो भ्रष्टाचार है वो अब खुलकर सामने आ गया है।

4 दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने वाली आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की बोदरी नगर पालिका सीट पर आप ने जीत हासिल की है। यहां अध्यक्ष पद पर आप उम्मीदवार नीलम विजय वर्मा ने पार्टी का परचम लहराया है। भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में यह आप की बड़ी जीत है।

5 अमेरिका से भेजे जा रहे प्रवासियों को लेकर सियासत गर्म है। ऐसे में नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच बीजेपी नेता, अनिल सरीन ने अमेरिका से डिपोर्ट हो कर प्लेन से भारत आ रहे लोगों को पंजाब में लैंड किये जाने पर हो रहे विवाद पर कहा कि बेवजह इस पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि विषय तो ये है इन लोगों को अमेरिका में अवैध तरीके से किसने भेजा।

6 पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, “वह पंजाब के सीएम हैं और यह वाजिब है कि उन्हें अपने राज्य की चिंता है। मुद्दा यह है कि केवल पंजाब के लोगों को वापस नहीं भेजा जा रहा है; अन्य राज्यों के लोग भी हैं… अगर उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत है, तो यह वैध है.

7 सीएम भूपेन्द्र पटेल ग्लोबल कैस्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल हुए। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भूपेन्द्र भाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित एसईए ग्लोबल कैस्टर कॉन्फ्रेंस 2025 का गांधीनगर में उद्घाटन किया गया।

8 महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। अबू आसिम आज़मी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हो या दिल्ली की सरकार हो या यूपी की सरकार हो इनका सुबह शाम एक ही किस चीज है कि किस चीज से मुसलमान को परेशान किया जाए।

9 रणवीर इलाहाबादिया के शर्मनाक बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ‘माता-पिता के प्रति इतने घिनौने विचारों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति विशेष ने मुंह पर कालिख पोतने लायक काम किया है. केवल सुर्खियों में आने के लिए आप ये सब करोगे? क्या यूट्यूब से मिलने वाले पैसे कम थे, इस वजह से उसने ये सब किया? महाराष्ट्र संतो की भूमि है और इस भूमि पर ऐसे विचारधारा को कोई स्थान नहीं है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे.

10 बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के लोग अपने बच्चों को जमीन बेचकर अमेरिका भेज रहे हैं, लेकिन ट्रैवल एजेंट पंजाब के गरीब परिवारों को लूट रहे हैं और भगवंत मान की सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ट्रैवल एजेंटों से पैसे ले रही है। आज वे कह रहे हैं कि पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। आपने पंजाब को पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया है।

Related Articles

Back to top button