जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी आरसीबी-केकेआर

- मुकाबला सात के बजाए 7:30 बजे होगा शुरू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेंगी। कोलकाता इस बार अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी, जबकि आरसीबी की नजरें अपना पहला खिताब हासिल करने पर टिकी होंगी। केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।
कोलकाता और आरसीबी दोनों ही जीत के साथ शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सॉल्ट पिछले सीजन तक केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। अब केकेआर के पास क्विंटन डिकॉक उपलब्ध हैं जो नरेन के साथ ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। नरेन को ओपनिंग में उतारने का फैसला पूर्व मेंटर गौतम गंभीर का था जो अब टीम के साथ नहीं है क्योंकि वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नरेन ही ओपनिंग करने आएंगे या नए मेंटर ड्वेन ब्रावो कोई नई रणनीति बनाएंगे। कोलकाता की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी क्योंकि टीम को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, आरसीबी की अगुआई रजत पाटीदार करेंगे। रहाणे छह साल बाद आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे और उनके पास खिताब बचाव रखने की कठिन चुनौती होगी। आरसीबी में हमेशा की तरह इस बार भी स्टार खिलाड़ी भरे हुए हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टीम का रवैया कैसा रहता है।
विराट का सामना करने के लिए उत्सुक हैं वरुण
कोलकाता। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का कहना है कि वह सीजन के पहले मैच में कोहली का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। वरुण भारतीय टीम में वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। वरुण ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर निश्चित रूप से उत्साहित हूं। जाहिर है, उन्होंने मेरे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है और मैं भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा। वरुण ने नरेन को लेकर कहा, नरेन इस खेल के दिग्गज हैं। इस साल हमारे बीच कुछ बातचीत हुई है और दिख रहा है कि वह काफी तैयारी के साथ आए हैं। वह आईपीएल में वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं जैसा उन्होंने पिछले साल किया था।