रोहित शेट्टी: हिट फिल्मों का राजा, अवॉर्ड से अब तक वंचित
रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन 17 फिल्मों में से 7 हिट, 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्हें अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला है. डायरेक्टर ने हंसते हुए मजाक में इस बारे में बात की.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन 17 फिल्मों में से 7 हिट, 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्हें अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला है.
डायरेक्टर ने हंसते हुए मजाक में इस बारे में बात की. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के भी होस्ट हैं और उनके व्यक्तित्व ने उन्हें टीवी दर्शकों में भी लोकप्रिय बनाया है।
उनकी फिल्म ‘गोलमाल’ (2006)
उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार 7 हिट और 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट की। कुल मिलाकर रोहित शेट्टी ने अबतक 17 फिल्में डायरेक्ट की हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े करियर और सफलता के बावजूद उन्हें अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला है। यह बात बॉलीवुड में उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी चौंकाने वाली है।
मीडिया से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने हंसते हुए मजाक में इस बात के बारे में जिक्र किया है. उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है. जिससे सुनकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. आइए जानते हैं रोहित ने अवॉर्ड के बारे में बात करते हुए क्या कहा है.
अवॉर्ड से नहीं कोई रिश्ता-नाता”
इंडियन नेशनल सिने एकेडमी की प्रेस मीट में रोहित शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में कहा “मैं पीछे खड़ा था. मुझे लगा कि मुझसे कोई सवाल नहीं पूछेगा. क्योंकि अवॉर्ड से मेरा दूर तक कोई रिश्ता-नाता नहीं है. मैंने 17 फिल्में डायरेक्ट की हैं. लेकिन अवॉर्ड में मैं सिर्फ होस्टिंग के लिए जाता हूं!”
नॉर्थ-साउथ बहस पर बोले रोहित शेट्टी
सिनेमा में चल रही नॉर्थ-साउथ बहस पर उन्होंने कहा, “जब से सिनेमा बना है तब से वहां के प्रोडक्शन हाउसेस यहां फिल्में बनाते रहे हैं और यहां के डायरेक्टर्स वहां फिल्में बनाते रहे हैं. ये सब 1950 के दशक से होता आ रहा है. एल.वी.प्रसाद जैसे बड़े डायरेक्टर ने कई हिंदी फिल्में बनाई हैं. अमिताभ बच्चन की 70 के दशक की कई फिल्मों के रीमेक भी वहां बने हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया की वजह से दुनिया छोटी हो गई है. आज हर राज्य का बच्चा जानता है कि कौन सा हीरो किस फिल्म इंडस्ट्री से है. अब समय आ गया है कि लोग एक साथ मिलकर ऐसा सिनेमा बनाएं, जिसे ग्लोबल लेवल पर पहचान मिले. जब हम इंटरनेशनल लेवल पर पहचाने जाएंगे, तो ये नहीं पूछा जाएगा कि वो किस राज्य से है, उससे बस ये पता चले कि ये भारतीय एक्टर, फिल्म या प्रोड्यूसर है!”



