4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली में मेयर शपथ को लेकर हंगामा हुआ था जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया था। बता दें भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच शपथ को लेकर काफी हंगामा हुआ था। वहीँ एक बार फिर दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव नहीं हो सका. मंगलवार को दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में मेयर का चुनाव फिर से फंसा गया. बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के बाद सदन स्थगित किया गया. हालांकि, इससे पहले सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से मंगलवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत की गई. इस दौरान आप पार्षदों के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई.इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली. वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए. यही नहीं दिल्ली नगर निगम के सदन में सदन पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आप-बीजेपी नेताओं के हंगामे के बीच अचानक बागेश्वर धाम का नारा गूंज उठा. वार्ड नंबर 202 से बीजेपी पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ के बाद बागेश्वर धाम का जयकारा लगाया. पहले से ही एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे की आंशका जताई जा रही थी। दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है।