किसानों की योजनाओं के नाम पर हो रहा घोटाला: उदेन्दु प्रताप
किसान नेता ने कहा- किसानों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पूर्वांचल प्रदेश प्रभारी कुंवर उदेन्दु प्रताप उर्फ आशू चौधरी ने किसानों को योजनाओं का लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से किसानों की आय दोगुना करने का सपना पूरा करना चाहती है। ताकि किसानों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। इसके लिए बीते समय में रकार समय-समय पर कई योजनाएं किसानों के हित के लिए लेकर आई, लेकिन उन योजनाओं का संपूर्ण लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है। किसानों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन सरकार के प्रयास के बावजूद भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से किसान आज भी दम तोड़ रहे हैं।
किसान नेता ने कहा कि अभी पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं किसानों को लेकर अनुदान के रूप में चलाईं और उसके लिए 545 करोड़ रुपए आवंटित किए जो सरकारी पोर्टल कोषवाणी पर प्रदर्शित है और इसमें व्यय 423 करोड़ का दिखाया गया। शेष 122 करोड़ की धनराशि का कोई लेखा-जोखा नहीं है, जो सरासर घोटाला है। इस घोटाले में कृषि विभाग व वित्त विभाग के कुछ अधिकारी लिप्त हैं। यह 122 करोड़ का घोटाला महज एक वित्तीय वर्ष का है हर वर्ष किसानों के हित में सरकारी योजनाओं का लाभ इन बिचौलियों के कारण नहीं मिल पाता। जबकि शासनादेश है अनुदान की राशि सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह मुद्दा कृषि विभाग में हुए 122 करोड़ घोटाले का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी के जीरो टॉलरेंस को मुंह दिखाते हुए 75 जिलों के उन गरीब किसानों का मुद्दा है, जो दो वक्त की रोटी के लिए दिन रात संघर्ष करते हैं।