महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण

कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने लगाए पौधे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान 2023-24 के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, तुलसी, गुड़हल, जामुन, गोल्डमोहर, सागौन, बाटलब्रश एवं विभिन्न औषधीय पौधे रोपित किए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुमन गुप्ता द्वारा आंवला का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, रोवर्स-रेंजर्स, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में एक-एक पौधा रोपित किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली तथा सडक़ चलते लोगों एवं बिजली पासी ग्रामवासियों को पौधों के महत्व एवं बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने में पौधों की उपयोगिता के बारे में जागरुक भी किया।

Related Articles

Back to top button