देश में और कितने नए वैरिएंट वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

Scientists warned how many more new variants in the country

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

भले कोरोना वायरस अब देश में खत्म हो गया है। लेकिन हर सवाल इसके रूप बदलते रहे है। सवाल यही है कि वायरस कब तक रहेगा। इसका जवाब तो किसी को नहीं पता है। वैज्ञानिक भी इसका ये पता नहीं लगा पाएं हैं कि आखिर ये वायरस कब खत्म होगा। देश में एक बार फिर COVID के नए मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देशभर में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए हैं। 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। दरअसल  हेल्थ एक्सपर्ट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 और  XBB.1.16.1 को जिम्मेदार मानते हैं। फिलहाल अब और  नए कितने वैरिएंट आएंगे अभी ये साफ नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button