लखनऊ-बलिया यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसे में सीनियर डॉक्टर की मौत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच बलिया जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। बलिया जिले के एक गांव में रविवार (26 जनवरी) की सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने दो डॉक्टरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक डॉक्टर की जान चली गई, जबकि दूसरे डॉक्टर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रसड़ा के देवस्थली स्कूल के पास एक कार नहर में गिर गई, जिससे उसमें सवार 1 डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की हुई मौत
दरअसल, बलिया-रसड़ा मार्ग पर स्थित संवरा गांव के निकट एक अनियंत्रित कार नहर में गिरने से जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे दूसरे चिकित्सक डॉ. अजीत राय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह के समय हुई, जब डॉ. स्वर्णकार और डॉ. राय राजधानी लखनऊ से बलिया वापस आ रहे थे। दुर्घटना के वक्त डॉ. स्वर्णकार शैक्षिक अवकाश पर थे। पुलिस ने बताया कि डॉ. स्वर्णकार (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि डॉ. अजीत राय (40 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। डॉ. राय को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।डॉक्टर की मौत से जिला अस्पताल समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक यूपी के झांसी जनपद के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। वह एमडी की पढ़ाई कर रहे थे और एजुकेशन लीव पर थे। नहर में पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- पुलिस के मुताबिक एक कार नहर में गिर गई जिसमें पानी में डूबने के कारण एक डॉक्टर की मौत हो गई।
- शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया, पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।