वरिष्ठ पत्रकार केपी मलिक को मिला भारत गौरव सम्मान

  • काली रमन फाउंडेशन की ओर से दिया गया अवार्ड

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के जाने-माने संस्थान काली रमन फाउंडेशन की ओर से 11वां रहबर-ए-आज़म सर छोटू राम मेमोरियल भारत गौरव अवार्ड-2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह में अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महान हस्तियों को सम्मानित किया गया, जो शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा, राजनीति, खेल, स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों से ताल्लक़ रखती हैं। सम्मानित होने वालों में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने धारदार, संपादकियों, लेखों और जीरो ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक के.पी. मलिक का नाम भी शामिल है।
भारत गौरव अवार्ड-2025 से सम्मानित होने के अवसर पर के.पी. मलिक ने मीडिया की भूमिका और अपनी बेबाक़ पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस सम्मान के लिए आयोजक मंडल का धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है और देश व समाज के लिए जिम्मेदार बने रहने की प्रेरणा देता है। पत्रकारिता और समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार के. पी. मलिक को मिला यह महत्वपूर्ण सम्मान यह तय करता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने काम को ईमानदारी, लगन और मेहनत से सकारात्मक सोच के साथ करे, तो न सिर्फ़ समाज, बल्कि देश को भी एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।

Related Articles

Back to top button