कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 का सीक्वल रिलीज, जानिए फिल्म का हाल
कॉमेडी के बाद फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाने वाले कपिल शर्मा ने करीब 10 साल पहले फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 से अपनी शुरुआत की थी।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कॉमेडी के बाद फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाने वाले कपिल शर्मा ने करीब 10 साल पहले फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 से अपनी शुरुआत की थी।
उस समय उनकी लोकप्रियता अपने चरम पर थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज़ हो चुका है। इस बीच दर्शकों और समीक्षकों की नजरें यह जानने पर टिक गई हैं कि फिल्म का हाल कैसा है और क्या यह पहले हिस्से की सफलता को दोहरा पा रही है।
टीवी की दुनिया के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है और एक्टर की फिल्मों को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. वो बात अलग है कि उनकी सारी फिल्में वैसी पॉपुलैरिटी नहीं हासिल कर सकी हैं लेकिन उनकी पहली फिल्म का तो बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी अच्छा रहा था. फिल्म ने करिश्माई कलेक्शन किया था और माहौल बना दिया था. उस समय उनके कॉमेडी शो को काफी पसंद किया जाता था. इन सबका फायदा कपिल की फिल्म को मिला था.
अब 10 साल के लंबे अंतराल के बाद उनकी फिल्म किस किस को प्यार करूं का सीक्वल आ गया है. फिल्म ऐसे समय पर रिलीज की गई है जब पहले से ही धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है और उधर साउथ से अखंडा 2 फिल्म का धमाका देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस किस को प्यार करूं 2 फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.
कपिल शर्मा की फिल्म ने कितने कमाए?
कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की बात करें तो इस फिल्म को काफी ढीली ओपनिंग मिली. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं इसका ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं आया. शायद फिल्म को विदेशों में वैसी रीच नहीं मिल सकी है. इस लिहाज से फिल्म का पहले दिन का ग्रॉस
कलेक्शन 2.20 करोड़ का रहा था.
वहीं फिल्म के दूसरे दिन के नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 2.50 करोड़ कमाए हैं. इसका मतलब साफ है कि कॉमेडियन की फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. हालांकि इसका वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है और लेकिन इसके बाद भी फिल्म 2 दिन में महज 4.35 करोड़ ही कमा सकी है जो कम है.
फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की बात करें तो इसका निर्देशन और लेखन का काम अनुकल्प गोस्वामि ने किया है. फिल्म में कपिल शर्मा ने मोहन शर्मा का लीड रोल प्ले किया है. इसके अलावा फिल्म में हीरा वरीना, मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, पारुल गुलाटी, सुशांत सिंह, विपिन शर्मा और जेमी लीवर जैसे एक्टर शामिल हैं. देखने वाली बात होगी कि आगे ये फिल्म क्या कमाल कर के दिखाती है.



