दिल्ली के सरकारी बंगले को लेकर आमने-सामने आए शरद और अजित
भाजपा सरकार ने किया सुनेत्रा पवार को बड़ा सरकारी बंगला आवंटित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा नेतृत्व ने शरद पवार के मुकाबले अजित पवार को फिर से आगे बढ़ाते हुए उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एक बड़ा सरकारी बंगला आवंटित कर दिया है। खास बात यह है कि यह सरकारी बंगला शरद पवार के घर के ठीक सामने है। इसको लेकर अजित पवार व शरद पवार आमने-सामने आ गए हैं।
हम आपको बता दें कि सुनेत्रा पवार को सरकारी आवास की दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी, टाइप- 7 बंगला, 11 जनपथ पर आवंटित किया गया है, जो शरद पवार के आधिकारिक आवास के एकदम सामने है। सीनियर पवार 6 जनपथ पर टाइप-8 बंगले में रहते हैं और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, जो चार बार से लोकसभा सांसद हैं, वह उनके साथ रहती हैं। सुनेत्रा पवार को लुटियंस दिल्ली में टाइप-7 बंगले का आवंटन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पहली बार सांसद बनी हैं और नियमों के अनुसार वह दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी के आवास की हकदार नहीं हैं।
84 साल के हुए शरद पवार, पीएम मोदी व खरगे ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शरद पवार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े, राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने भी एक्स पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शुभकामनाएं दीं। खरगे ने पोस्ट किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।
अजित पवार समेत परिजन पहुंचे घर
इस बीच, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर दिल्ली में उनके आवास के बाहर लगाए गए। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी पत्नी और पफुल्ल पटेल, छगन भुजबल सहित पार्टी नेताओं के साथ आज एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंचे।
अजित को बड़े मराठा नेता के रूप में मान्यता देने की कोशिश
इस आवास के आवंटन को राजनीतिक हलकों में हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बड़े मराठा नेता के रूप में उनके पति अजित के उदय और सीनियर पवार पर उनकी बढ़त को मान्यता देने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। हम आपको याद दिला दें कि अजित की राकांपा, जो भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति में सहयोगी दल के रूप में लड़ी थी, उसने 49 सीटें हासिल कीं और मराठवाड़ा क्षेत्र और उनके गृह क्षेत्र में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हम आपको याद दिला दें कि सुनेत्रा को 18 जून को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट पर अपनी ननद सुप्रिया सुले से चुनाव हार गई थीं। बाद में अजित ने कहा था कि सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को उतारना उनकी गलती थी।
विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए ने मुफ्ती के घर मारा छापा
भीड़ ने हंगामा कर खालिद को छुड़ाया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
झांसी। यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए की कार्रवाई से लोगों में हडक़ंप मचा है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा।
विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। पूछताछ और छानबीन कर रही है। उसकी ओर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की।
आयकर रिटर्न में आनाकानी करने वालों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है, करीब तीन दर्जन टीमें लखनऊ, हरदोई, मुरादाबाद सहित अन्य जिलों में केमिकल व मार्बल व्यापारियों के घर व गोदामों का सर्वे कर रही हैं।ऐशबाग के केमिकल व्यापारी के हरदोई जिले के संडीला में दो फैक्ट्रियां इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड व स्वरूप केमिकल का संचालन कर रहे हैं, ये फैक्ट्रियां 2021 में लगी और बड़ा टर्नओवर कर रही हैं लेकिन, उसके सापेक्ष आयकर नहीं दिया जा रहा। विभाग कई माह से इनकी निगरानी कर रहा था। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्वरूप के ऐशबाग आवास, इंदिरा नगर में रह रहे फैक्ट्री के निदेशक व संडीला आदि स्थानों पर आयकर विभाग की कई टीमें सर्वे कर रही हैं। ऐसे ही एचएएल के सामने इंदिरा नगर में ही एके जैन व डीके जैन मार्बल्स के यहां भी आयकर विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं। इन पर भी आयकर रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ी करने का आरोप है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम का नोटिस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम ने बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब भी बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक देने के लिए कहा है। यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो विनियमित क्षेत्र के नियमों के अनुसार कार्रवाई तय है। जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
नोटिस में नियम प्राधिकारी/उपजिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र संभल की ओर से कहा गया है कि दीपासराय में जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लिए कोई स्वीकृति नहीं ली गई है। जबकि यह उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है।
सडक़ हादसे के गंदे रिकॉर्ड के कारण विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाता हूं: नितिन गडकरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में सडक़ हादसों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर भारत का रिकॉर्ड इतना गंदा है कि उन्हें विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाना पड़ता है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के तमाम प्रयासों के बावजूद सडक़ हादसों में कमी नहीं आई, बल्कि इसमें वृद्धि हो गई।
गडकरी ने कहा कि जब तक समाज मदद नहीं करेगा, मानवीय व्यवहार नहीं बदलेगा और कानून का डर नहीं होगा, तब तक सडक़ हादसों पर अंकुश नहीं लगेगा। देश में सडक़ हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल 1.7 लाख से अधिक लोगों की मौत ऐसी दुर्घटनाओं में हो जाती है। इतने लोग न लड़ाई में मरते हैं, न कोविड में मरते हैं और न ही दंगे में मरते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विश्व सम्मेलनों में जाता हूं तो मुंह छिपाता हूं। दुर्घटनाओं का सबसे गंदा रिकॉर्ड हमारा है।
उन्होंने सांसदों से कहा कि वे सडक़ हादसों को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें। नीति आयोग की रिपोर्ट है कि सडक़ हादसों के शिकार 30 प्रतिशत लोगों की मौत जीवन रक्षक उपचार नहीं मिल पाने के कारण होती है।
इसलिए उपचार के लिए कैशलैस योजना लाई गई है। उत्तर प्रदेश में इस पायलट परियोजना की शुरुआत हो रही है, इसके बाद पूरे देश में लागू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, उस देश का नाम भारत है। हम इसमें सुधार कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सांसदों से कहा कि वे सडक़ हादसों को रोकने के लिए प्रयास करें और समाज को जागृत करने का काम करें।
गुजारा भत्ते का मकसद पति को दंडित करना नहीं: सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष अदालत ने कहा- पति की आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखना चाहिए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर यह दोहराया है कि वैवाहिक विवाद में पत्नी को दिया जाने वाला गुजारा भत्ता पति के लिए सजा जैसा नहीं होना चाहिए। अदालतों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पत्नी उचित तरीके से जीवन जी सके, लेकिन पति की आर्थिक स्थिति समेत तमाम दूसरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और प्रसन्ना बी वराले की बेंच ने एक फैसले में देश की सभी अदालतों को सलाह दी है कि वह 2020 में आए रजनेश बनाम नेहा फैसले के मुताबिक काम करें। उस फैसले में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदु मल्होत्रा और सुभाष रेड्डी की बेंच ने गुजारा भत्ता के मामले में 8 दिशानिर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए फैसले में उन दिशानिर्देशों को फिर से दर्ज किया है।
पत्रकार वार्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा।
समाज के सभी वर्गों को अधिकार देने की जरूरत : सोरेन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों और शोषितों को अधिकार दिए जाने की जरूरत है।
सोरेन ने यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक को संबोधित किया। बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सोरेन ने कहा, आज रांची में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुआ। संघर्ष से उपजी पार्टी है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा। यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लडक़र जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है।
उन्होंने कहा, कि विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार। आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है; वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक-अधिकार देने का काम करना है। झामुमो नीत गठबंधन 23 नवंबर को झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आया था। उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 24 सीट मिली थीं।