पैसों का वादा कर जनता से वोट मांगना गलत : शरद पवार

  • भतीजे अजित पवार पर बरसे पूर्व सीएम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के ‘वोट तुम्हारे हाथ में है तो निधि (कोष) हमारे हाथ में है’ वाले बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वित्तीय आश्वासन के आधार पर वोट मांगना गलत है। पुणे जिले के बारामती में संवादाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने यह भी कहा कि बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता पर्याप्त नहीं है।
राकांपा का नेतृत्व कर रहे अजित ने पिछले सप्ताह पुणे जिले की बारामती तहसील के मालेगांव में मतदाताओं से कहा कि यदि वे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनेंगे तो शहर के लिए कोष की कमी नहीं होने देंगे लेकिन अगर मतदाताओं ने उन्हें ‘नकार’ दिया गया, तो वह भी ‘नकार’ देंगे। राज्य के विभिन्न स्थानीय निकायों के चुनाव दो दिसंबर को होने वाले हैं। उपमुख्यमंत्री की टिप्पणियों के बाद इस बात पर बहस चल रही है कि राज्य के कोष को कौन नियंत्रित करता है। शरद पवार ने कहा कि कितनी राशि दी जाए, इसे लेकर भी प्रतिस्पर्धा चल रही है। शरद पवार ने कहा, किए गए कामों के आधार पर वोट मांगने के बजाय अब वित्तीय आश्वासनों के सहारे वोट मांगे जा रहे हैं। यह ठीक बात नहीं है।

Related Articles

Back to top button