डब्ल्यूपीएल: दीप्ति शर्मा की लगी 3.20 करोड़ की बोली

- पांच टीमों ने 67 खिलाडिय़ों पर लगाई बोली, एमेलिया बनी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन हुआ। इस दौरान पांचों टीमों ने मिलकर कुल 67 खिलाडिय़ों पर बोली लगाई और 40.8 करोड़ खर्च किए। इसमें 23 विदेशी खिलाड़ी रहे। फे्रं चाइजी ने भारतीय खिलाडिय़ों के लिए 21.65 करोड़ खर्च किए गए। जबकि विदेशी खिलाडिय़ों के लिए 19.15 करोड़। नीलामी के बाद गुजरात और यूपी का स्क्वाड पूरा है और दोनों के पर्स में अभी भी 15-15 लाख बचे हैं। जबकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के पास 16-16 खिलाडिय़ों का स्क्वाड है।
भारत की स्टार हरफनमौला दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। जबकि वनडे विश्वकप स्टार श्री चरणी और लौरा वोल्वार्ट को भी अच्छे दाम मिले। दीप्ति को यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके तीन करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा। अब वह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्मृति मंधाना के बाद सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी हैं। मंधाना को उनसे 20 लाख रूपये अधिक मिले थे। मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर को तीन करोड़ रूपये में खरीदा। केर 2023 और 2025 में खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थी। यूपी वारियर्स ने अनुभवी हरफनमौला शिखा पांडे को दो करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिये 2023 में खेला था। विश्व कप में भारत की खिताबी जीत की सूत्रधारों में रही लेग स्पिनर श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रूपये के उनके बेसप्राइज से कई गुना अधिक एक करोड़ 30 लाख रूपये में खरीदा। विश्व कप उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा।
पीएम मोदी ने टी20 विश्वकप विजेता महिला क्रिकेटदृष्टिबाधित टीम से की मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इसका वीडियो सामने आया है। खिलाडिय़ों और स्टाफ ने पीएम मोदी और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों से बात की और उनका अनुभव जाना। पीएम ने टीम से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। भारतीय टीम ने कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को सात विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा था और भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा। इस टूर्नामेंट की सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती दौर में पांच में से सिर्फ एक मैच जीत सकी थी।



