NDA में जाने की खबरों के बीच शरद पवार का पीएम मोदी पर जोरदार हमला
बीड, महाराष्ट्र। एनडीए में जाने की खबरों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने आज पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है। पवार ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को लेकर निशाना साधा। साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा है।
पीएम मोदी के साथ फडणवीस को भी लिया निशाने पर
महाराष्ट्र के बीड कस्बे में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ‘पुन: वापस आने की’ बात की। फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि एक निचले पद पर वापस आए। कोई सोच सकता है कि वह (मोदी) किस पद पर लौटेंगे। दरअसल, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि अगले साल 15 अगस्त को भी मैं लाल किले से आपको देश की उपलब्धियां बताऊंगा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक ओर स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देती है।