क्रिसमस हमलों पर भड़के शशि थरूर, कहा– हमारी परंपराओं और एकता पर सीधा वार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देशभर में क्रिसमस पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है, खासकर पलक्कड़ में कैरल ग्रुप पर हुए हमले का जिक्र किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देशभर में क्रिसमस पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है, खासकर पलक्कड़ में कैरल ग्रुप पर हुए हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये हमले सिर्फ ईसाई समाज पर नहीं, बल्कि भारत की साझा संस्कृति और परंपराओं पर हैं.

दुनियाभर में बीते दिन क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. भारत में भी इस त्योहार की जमकर धूम रही. तो कई जगहों पर क्रिश्चियन समाज पर कथित हमले के मामले भी सामने आए हैं. क्रिसमस को लेकर हुए हमलों की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपराओं पर हमला है. इस तरह के हमले से केवल ईसाई समाज ही नहीं, बल्कि सभी भारतीय प्रभावित होते हैं.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों में ईसाइयों के लिए क्रिसमस 2025 “डर और चिंता” के माहौल में मनाया जा रहा है. थरूर ने कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ़ एक समुदाय पर नहीं, बल्कि देश की साझा संस्कृति पर हमला हैं.

क्रिसमस पर हुई तोड़फोड़ पर थरूर ने जताई चिंता
‘शशि थरूर ने कहा कि जहां केरल में त्योहार का माहौल बना रहा, वहीं व्यापक माहौल चिंताजनक था. उन्होंने लिखा, “यह निराशाजनक है कि क्रिसमस 2025 को अभूतपूर्व स्तर की चिंता के साथ मनाया गया, जो कुछ स्थानीय घटनाओं और असहिष्णुता के बढ़ते राष्ट्रीय चलन के कारण है.”

थरूर ने केरल के पलक्कड़ ज़िले के पुडुस्सेरी में एक क्रिसमस कैरल ग्रुप पर कथित हमले का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि “पुडुस्सेरी, पलक्कड़ में एक क्रिसमस कैरल ग्रुप पर कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने हमला किया. उन्होंने कहा कि हमलावर ने कथित तौर पर वहां मौजूद लोगों को पीटा और तोड़फोड़ भी की है. थरूर ने आगे कहा कि इस घटना ने “राज्य को सदमे में डाल दिया है.” अन्य राज्यों से मिली रिपोर्टों से चिंताएं और बढ़ गई हैं.

ईसाई भाईयों के साथ हों खड़े- थरूर
थरूर ने कहा कि जब हमारी परंपराओं पर हमला होता है, तो केवल ईसाई ही नहीं, बल्कि हम सभी भारतीय प्रभावित होते हैं. हर भारतीय पर हमला होता है. पूजा की स्वतंत्रता और आस्था की स्वतंत्रता की हमारी संवैधानिक गारंटी पर हमला हो रहा है. हम सभी को अपने ईसाई भाइयों के साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए.

शशि थरूर ने कहा कि चर्च-चर्च घूमने का मेरा अनुभव बेहद ही सुखद रहा. विशेष रूप से सेंट मैरी चर्च में, जहां सिरो-मलंकरा चर्च के प्रमुख आर्कबिशप कार्डिनल क्लीमिस ने मुझे मंच पर बुलाया और चॉकलेट केक का एक टुकड़ा खिलाया. मैं पिछले 17 वर्षों से सांसद हूं, और अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के साथ एकजुटता दिखाना बुनियादी बात है.

Related Articles

Back to top button