शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले- UP में SIR लागू होने नहीं देंगे

मीडिया के सवाल पर सपा नेता ने आजम खान के मामले पर कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें झूठे मुकदमे में उन्हें जेल भेजा गया है. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह जनता और किसान विरोधी है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जताई.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शनिवार को योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) होने नहीं देंगे. इसका पुरजोर विरोध करेंगे. यह राज्य की जनता और किसान के हित के पूरी तरह से खिलाफ है. शिवपाल यादव इटावा में PDA के महासम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. मीडिया के सवाल पर सपा नेता ने आजम खान के मामले पर कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें झूठे मुकदमे में उन्हें जेल भेजा गया है. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

सरकार पूरी तरह से निकम्मी है
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार बेईमान और पूरी तरह निकम्मी है. इस सरकार के शासन के दौरान जनता पर इतने कर का बोझ डाल दिए गए हैं कि आम आदमी त्रस्त है. शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2027 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से हटाना होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना होगा. समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना ही राज्य की जनता के हित में है और यह जरूरी है.

शिवपाल यादव कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने मजदूरों, किसानों और युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. अब राज्य की  जनता बदलाव चाहती है और राज्य में बदलाव होगा. हम सभी मिलकर वोट चोरी रोकेंगे और समाजवादी पार्टी का वोट बढ़ाना होगा.

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान विकास के नाम पर केवल जनता को धोखा दिया जा रहा है. महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल हुई है. गरीब से लेकर व्यापारी तक कर के बोझ से दबा हुआ है और त्राहि-त्राहि कर रहा है. महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में किया गया था.

Related Articles

Back to top button