जदयू को झटका: आलोक पटेल समर्थकों संग वीआईपी में शामिल
पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना बढ़ गई है। प्रदेश में कभी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने जेडीयू को तगड़ा झटका दिया है। गोपालगंज के जदयू के वरिष्ठ नेता आलोक पटेल बुधवार को अपने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गए।
गोपालगंज में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटेल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कारवाई। मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को समझना या जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए। किरदार से ही देवता बना जा सकता है और किरदार देखकर ही किसी व्यक्ति को दानव समझा जा सकता है। मैं गरीबी से उठकर बड़े संघर्षों के बाद आज यह मुकाम पाया है। ऐसे में मैं गरीबों का दर्द समझता हूं। गरीबों और समाज के लोगों की आवाज बनने के लिए ही राजनीति में आया हूं। आलोक पटेल के वीआईपी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। आलोक पटेल को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।