सिद्धार्थ ने 84 साल बाद डेविस कप में रचा इतिहास

  • गौस मोहम्मद के बाद यूपी की ओर से टेनिस टीम में हुए शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गौस मोहम्मद के बाद यूपी के वाराणसी के रहने वाले चौथी वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ विश्वकर्मा (29) ने स्वीडन के खिलाफ 14-15 सितंबर को होने वाले प्रतिष्ठित डेविस कप विश्व ग्रुप मुकाबले में जगह बनाकर इतिहास रचा। सिद्धार्थ यूपी से डेविस कप में खेलने वाले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 84 साल बाद यह उपलब्धि पा सका। कभी दिमागी बुखार से पीडि़त रहे सिद्धार्थ ने मुश्कि ल दिनों में टेनिस खेला शुरू किया। काफी संघर्ष के बाद गोवा में राष्ट्रीय खेलों में यूपी के लिए सोना भी दिलवाया। उन खेलों में भाग लेते हुए भरतीय डेविस कप में शामिल होना एक एक सपने का साकार होने जैसे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर गोल्फ क्लब में उनका अभिनंदन किया गया। 590 की अंतरराष्ट्रीय रैंक रखने वाले सिद्धार्थ ने इथियोपिया में 20-26 मई तक आईटीएफ $25,000 टूर्नामेंट खेला था और दूसरे स्थान पर रहे थे। वह पिछले साल नवंबर में गोवा में 37वें राष्ट्रीय  खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के पहले खिलाड़ी भी थे। सिद्धार्थ ने कहा मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे भारतीय डेविस कप टीम में चुना गया है। यह मेरे जीवन का सबसे अनमोल क्षण है। डेविस कप खेलना और देश का प्रतिनिधित्व करना एक अलग एहसास है। एक समय था जब मेरी दुनिया टुकड़ों में बिखर गई थी। चोटों और कोरोना वायरस महामारी ने मुझसे सब कुछ छीन लिया, जिससे मैं पूरी तरह निराश हो गया। 2018 में, मेरी भारत रैंक 8 थी, और सफलता मेरी पहुंच में लग रही थी, लेकिन कंधे और घुटने की चोटों की एक श्रृंखला ने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।

फिटनेस के लिए खेलना शुरू किया था : सिद्धार्थ

उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार से उबरेने के बाद मुझे डॉक्टर ने मुझे खेलने को कहा। मैने अपने चाचा को टेनिस खेलते देखा था मै इसी से जुड़ गया। मैंने जीवित रहने के लिए अनिच्छा से कोचिंग की ओर रुख किया। अच्छा टेनिस खेलने के लिए मै लखनऊ आ गया फिर वहां से दिल्ली उसके बाद फिटनेस के साथ-साथ मेरा खेल निखरता गया और आज मै अपने सपने को पूरा कर पाया।

एसडीएस टेनिस फैकल्टी ने किया अभिनंदन

सिद्धार्थ का अभिनंदन लामार्टीनियर कॉलेज के एसडीएस टेनिस फैकल्टी ने किया। मुख्य अतिथि जस्टिस ए आर मसूदी रहे। उन्होंने कहा कि उनके किसी मित्र ने जानकारी दी कि सिद्धार्थ जो यूपी का लडक़ा है उसने डेविस कप में कमाल किया है। वहीं यूपीटीए अध्यक्ष नवनीत सहगल ने सिद्धार्थ के चयन पर खुशी जताई और कहा कि यह सिद्धार्थ के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इसका प्रदेश में टेनिस पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button