सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना, नारे को बताया खोखला
Siddharth Nath Singh targeted Priyanka Gandhi Vadra, called the slogan hollow
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टियां और प्रत्याशी एक-दूसरे पर प्रत्यारोप लगातार करते हुए नजर आ रहे है। हाल ही में प्रियंका गांधी ने कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हूं। इसी पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन पर पलटवार किया है, मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं प्रियंका वाड्रा का यह नारा जो खोखला निकला है। खुद को कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया और फिर अगली सुबह खुद ही पीछे हट गईं। प्रियंका जी कृपया अपना नारा सही साबित करें।
“मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं “ #PriyankaVadra का यह नारा जो खोखला निकला है। खुद को कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया और फिर अगली सुबह खुद ही पीछे हट गईं। प्रियंका जी कृपया अपना नारा सही साबित करें https://t.co/VC6udf0X6e
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) January 22, 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। दूसरी तरफ नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसके साथ ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी भी करते नजर आ रहे है।