IPL 2022 Mega ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

IPL 2022 Mega Auction Date Announced, These Players Will Be Bid

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। IPL 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है और इसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन का आयोजन होना है। इसका वीडियो आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर जारी कर दिया गया है, इसमें आईपीएल ऑक्शन को लेकर जानकारी शेयर की गई है।

मेगा ऑक्शन 12, 13 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें पूरे दिन खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाना है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है, करीब 50 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है। जबकि दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़, कई खिलाड़ियों का प्राइस 1 करोड़ रखा गया है। इनके अलावा 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये वाले बेस प्राइस वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस आईपीएल में कुल 10 टीमों को हिस्सा लेना है, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम इस बार पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए हर टीम को 90 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है। लेकिन कई टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में उनके दाम घट गए हैं। पंजाब ऐसी टीम है, जिसके पास सबसे अधिक 72 करोड़ रुपये पर्स में मौजूद हैं।

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, दिनेश कार्तिक समेत कुछ अन्य प्लेयर्स को मार्की प्लेयर बनाया गया है। इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही है।

Related Articles

Back to top button