सिसोदिया का उपराज्यपाल पर हमला, कहा, अफसरों को डरा-धमकाकर योगशाला को बंद करने का दिया आदेश

लोगों को मिल रहा था योग-ध्यान से लाभ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को आगे संचालित करने की अनुमति नहीं मिलने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले। सरकार ने बजट भी दे रखा है लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमका कर योगशाला बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है।
दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम को जारी रखने को लेकर गत 28 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने एलजी से मुलाकात की थी और योग कक्षाओं को न रोकने का निवेदन किया था। उन्होंने निवेदन करते हुए हवाला दिया था कि योग कर रहे 17 हजार लोगों में से अधिकतर पोस्ट कोविड से प्रभावित हैं। उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए इसे न रोका जाए। तब एलजी वीके सक्सेना ने आश्वासन दिया था कि वे सारे पेपर को देखेंगे और कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। दिल्ली सरकार योग को घर-घर पहुंचाना चाहती है और दिल्लीवालों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षक उपलब्ध करा कर इसे जन-आंदोलन में बदलना चाहती है। इसका उद्देश्य लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना है।

Related Articles

Back to top button