सिसोदिया का उपराज्यपाल पर हमला, बोले आपको नहीं दिख रहा भाजपा का भ्रष्टाचार

एमसीडी पर लगाया घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की उठाई मांग उपराज्यपाल को पत्र लिखकर साधा निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को बुधवार को दिल्ली नगर निगम में छह हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराने के लिए पत्र लिखा है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना में कथित अनियमितता के खिलाफ एलजी के जांच के आदेश के बाद दिल्ली सरकार और एलजी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।
सिसोदिया ने एलजी को पत्र में लिखा कि आपका ध्यान एक बार फिर दिल्ली नगर निगम में भाजपा के शासन के दौरान हुए उस घोटाले की ओर दिलाना चाहता हूं जिसकी वजह से एमसीडी को करीब 6 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने दो महीने पहले आपसे इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी लेकिन मुझे यह देखकर बहुत दुख हो रहा है कि आपने भाजपा शासन में हुए इतने बड़े घोटाले पर सीबीआई जांच तो दूर मेरे द्वारा लिखे गए पत्र की स्वीकृति तक देना उचित नहीं समझा। सिसोदिया ने एलजी को पत्र लिखकर एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एमसीडी द्वारा जिन कंपनियों को टोल टैक्स वसूलने का जिम्मा दिया गया था। उन्होंने तय फीस भी एमसीडी को नहीं दी बल्कि एमसीडी ने उन्हें कोरोना काल में छूट तक दे डाली। इससे एमसीडी को 6000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस संबंध में एलजी को अगस्त में पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी। बुधवार को फिर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए एलजी को पत्र लिखा। सिसोदिया ने एलजी को पत्र में लिखा कि आपको शायद इतने तथ्य सामने होने के बावजूद इसमें भ्रष्टाचार दिखाई नहीं पड़ रहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार भाजपा ने किया है।

Related Articles

Back to top button