कुछ नेता शिवसेना को पहुंचा रहे हैं नुकसान: पाटिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। शिवसेना के बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री रहने के दौरान पार्टी विधायकों को पर्याप्त समय नहीं दिया। ठाकरे को उन्हें घेरे रखने वाली पार्टी नेताओं की मंडली से पीछा छुड़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके (ठाकरे के) मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा कोई भी नहीं रहा जिससे हम हमारे काम न होने की शिकायत कर सकें। उन्हें विधायकों को पर्याप्त वक्त देना चाहिए था। शिवसेना के कई विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच तनाव के लिए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया था। ठाकरे के आसपास कुछ नेता हैं, जो शिवसेना को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन नेताओं की वजह से, हम जैसे लोगों को झेलना पड़ता है। हमें घंटों इंतजार कराया जाता है। हम चुने हुए प्रतिनिधि हैं जो करीब तीन लाख मतदाताओं के समर्थन से चुनाव जीते हैं और इसके बावजूद हमारे साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार किया गया।

Related Articles

Back to top button