अपने को भगवान समझने लगे हैं कुछ लोग: मौर्य
- बोले- सबका कल्याण करने वाले भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की आखिर क्या जरूरत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के बोल एक बार फिर बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि जो खुद भगवान है और सबका कल्याण करता है। तब इंसान की क्या हैसियत कि उसकी प्राण प्रतिष्ठा कर सके। ये लोग अपने को भगवान से भी बड़ा साबित करने में लगे हैं।स्वामी प्रसाद ने कहा कि भगवान राम तो हजारों साल से पूजे जा रहे हैं। जिसकी पूजा इतने सालों से करोड़ों लोग कर रहे हैं तो उनके अंदर प्राण प्रतिष्ठा की क्या जरूरत है। आज सत्ता में बैठे लोग अपने पाप छुपाने के लिए इस तरह के ड्रामे का सहारा ले रहे हैं।
आगे कहा कि ये लोग प्राण प्रतिष्ठा कर अपने को भगवान से बड़ा साबित करने में लगे हैं। लेकिन लोगों को समझना होगा कि बेरोजगारी को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा न हो इसलिए इस तरह का ड्रामा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम महज भाजपा का बनकर रह गया क्योंकि पूरे कार्यक्रम को विहिप, भाजपा और आरएसएस के लोग ही कर रहे थे। वाकई में अगर धार्मिक अनुष्ठान होता तो चारों शंकराचार्य शामिल होते। स्वामी ने कहा कि देश की राष्ट्रपति आमंत्रित होने के बाद भी यहां नहीं आ सकीं क्योंकि वह पूर्व में हुए अपमान का घूंट भूल नहीं सकी हैं।