सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अडानी का नाम लिए बिना भाजपा पर उठाए कई सवाल

SP chief Akhilesh Yadav raised many questions on BJP without naming Adani

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। जिसको लेकर विपक्षी दल भाजपा पर लगातार निशाना साध रहें हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कई मुद्दों को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। अडानी का नाम लिए बिना ही   अखिलेश यादव भाजपा पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा भाजपा ने अपने पसंदीदा उद्योगपति जनता का सारा पैसा दे दिया उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मुरादाबाद जनपद पहुंचे थे जहां उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला किया, इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश लाने के दावे पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर तो गौतम अडानी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि “मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछना चाहता हूं. एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ना जाने कितनी संस्थाओं का पैसा अपने सबसे प्रिय उद्योगपति को लगा दिया. आज कई लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया है. क्या अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे।

Related Articles

Back to top button