भाजपा कैंडिडेट का जोरदार विरोध !
भाजपा कैंडिडेट का जोरदार विरोध !
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर उम्मीदवारों ने बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है, वहीं किसानों ने लगातार शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध करने का ऐलान किया है. आज बठिंडा के मौड़ मंडी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका का किसानों ने जमकर विरोध किया, जबकि इस कार्यक्रम में पुलिस की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी. किसानों को वहां जाने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी. भारती किसान यूनियन एकता उगराहां और भारती किसान यूनियन डकौंदा धनेर ग्रुप आज बड़ी संख्या में मौड़ पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर मलूका का जमकर विरोध किया, इस दौरान किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान कई किसानों की पगड़ियां भी गिरीं, लेकिन वे उठ गए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी किसान नेता हरजिंदर सिंह बग्गी और गुरदीप सिंह रामपुरा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वे इसी तरह भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करते रहेंगे, क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान की गई मांगों को लागू नहीं किया गया है केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अभी तक लखमीरपुर खीरी कांड के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का शांतिपूर्ण विरोध किया की घोषणा की थी, आज वे मौड़ मंडी में भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका का विरोध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते किसानों के साथ मारपीट की गई है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। #bathinda #bathindanews #parampalkaurmalooka