स्वामी प्रसाद ने दी सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विवाद अभी थमा नहीं है कि उन्होंने एक और ऐसा बयान दे दिया है, जो विवादों में घिर सकता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने फेसबुक और ट्विटर पर उनकी जीभ और सिर काटने वाले संतों, महंतों और धर्माचर्यों को अब क्या कहा जाए। मौर्य ने इनके लिए आतंकवादी, महाशैतान और जल्लाद जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ‘धर्म के नाम पर आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को प्रतिबंधित किए जाने की मांग पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने और सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, लेकिन अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों और जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।’
श्री रामचरित मानस पर टिप्पणी के बाद कई जगहों पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध किया गया है। उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए, जिसमें सपा नेता के पुतले भी फूंके गए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबकि इसी दौरान बीजेपी के एक नेता ने मौर्य की जीभ काटने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान कर दिया था।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर जहां बीजेपी नेता समेत उनकी पार्टी के भी कुछ लोग हमलावर हैं तो वहीं, मौर्य के समर्थन में भी कई आवाजें उठ रही हैं। बांदा के पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी मौर्य का समर्थन किया और रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को हटाने की बात कही। वहीं मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी अपने पिता के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि वो विपक्ष में हैं इसलिए उनपर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button