पठान को लेकर क्या कह गईं कंगना रनौत
What did Kangana Ranaut say about Pathan
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कंगना रनौत काफी लम्बे समय के बाद एक बार फिर से ट्विटर पर उनके अकॉउंट को बहाल कर दिया गया है। एक्ट्रेस को ज़्यादा दिन अभी नहीं हुए हैं ट्विटर पर लौटे हुए कि एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। कल तक कंगना रनौत कल तक शाहरुख़ खान की पठान की तारीफ कर रहीं थी, और आज कंगना के फिल्म पठान को लेकर सुर ही बदल गए। दरअसल कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शाहरुख़ खान फिल्म पठान की तारीफ की उन्होंने कहा कि फिल्म पठान सफल हो रही है, और इस फिल्म को देश में रहने वाले 80 प्रतिशत हिन्दू ही इस फिल्म को सफल बना रहें हैं।
I do believe Indian Muslims are patriotic and very different from Afghan Pathans … the crux is India will never be Afghanistan, we all know what is happening in Afghanistan,it’s beyond hell there, so apt name for the movie Pathan according to its storyline is the Indian Pathan🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
जब की फिल्म का नाम पठान है। लेकिन ये पठान भारतीय पठान है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘मेरा मानना है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं… सार यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, वहां स्थिति नरक से भी परे है, इसलिए कहानी के हिसाब से ‘पठान’ फिल्म का सही नाम है. ये भारतीय पठान है। उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म है जो सफल हो रही है, गूंजेगा तो जय श्री राम का नारा ही।