मैच के बीच में तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान तमीम इकबाल को सोमवार (24 March) को सुबह दिल का दौरा पड़ा और वह ढाका के बाहरी इलाके सावर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि तमीम सावर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच खेल रहे थे, उस दौरान उन्हें सीने में तकलीफ महसूस हुई। शुरू में उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की व्यवस्था की गई। जिसके बाद उन्हें फजीलाट्यूनेशा हॉस्पिटल ले जाया गया। यह घटना 50 ओवर के मैच की पहली पारी के दौरान टॉस के तुरंत बाद हुई तमीम के परिवार के सदस्य सावर के लिए रवाना हो चुके हैं।
जहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की टीम सोमवार को शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैदान पर उतरी थी। उस दौरान तमीम फील्डिंग के दौरान असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उन्हें फजीलाट्यूनेशा हॉस्पिटल ले जाया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फीजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है।
फिलहाल हॉस्पिटल की उनकी स्थिति की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि 34 वर्षीय तमीम बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़े कद के बल्लेबाज रहे हैं। वह हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हुए थे और उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।
- उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट में 5134 रन बनाए हैं।
- इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 8357 रन बनाए हैं।
- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 1758 रन दर्ज हैं।
- तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 शतक दर्ज हैं।