बिहार में हुई हिंसा पर तेजस्वी ने कहा
Tejashwi said on the violence in Bihar
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
बिहार में रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई हिंसा के बाद बिहार के लोगों में डर का माहौल है। वही अब इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा को अंजाम देने वाले साज़िशकर्ता को पुलिस ढूंढ़ने का काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कहीं न कहीं बिहार में हिंसा की साज़िश रची गई है। उन्होंने कहा इससे पहले भी तमिलनाडु से लड़ाने के लिए इस तरह की हिंसा का प्रयास किया गया था। तेजस्वी ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | Patna, Bihar: It is a totally planned conspiracy to fuel riots in Bihar. I met the CM & DGP and he has expressed his views that those who are involved won't be spared: Tejashwi Yadav, Bihar Deputy CM on Bihar violence pic.twitter.com/5i1ynfkuAL
— ANI (@ANI) April 5, 2023