फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले इस राज्य में सबसे बढ़े केस

Corona cases started increasing rapidly again, the highest number of cases in this state

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

कोरोना एक बार फिर से पूरे देश में बड़ रहा है। बात करे उत्तर प्रदेश की तो स्वास्थ्य विभाग की माने तो पिछले 15 दिन में कोरोना के केस बहुत तेजी से संख्या अधिक तेजी से बढ़ती दिखी है।  बात करे उत्तर प्रदेश की तो कोरोना के तो 163 नए मामले आएं हैं। वहीँ एक्टिव मामले 716 हो गए हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी भी कोरोना भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा कई आला अफसर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे अधिक केस गौतमबुद्धनगर में हैं. यहां 24 घंटे में 47 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 209 पहुंच गई है. प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ के नाम है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ लखनऊ में अब कुल 86 एक्टिव केस हो गए हैं. तीसरे नंबर पर गाज़ियाबाद है जहां 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले आये और एक्टिव केस की संख्या 72 हो गई है. चौथे नंबर पर वाराणसी है जहां 24 घंटे में 14 नए केस आये और एक्टिव केस की संख्या 33 हो गयी. प्रदेश में पांचवें नंबर पर अमरोहा है जहां 9 केस आये 24 घंटे में और कुल एक्टिव केस 21 हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button