अफगानिस्तान में सेना के अस्पताल पर आतंकी हमला, 19 की मौत
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेना के एक अस्पताल के अंदर बड़ा धमाका हुआ है. जिससे आसपास के इलाके में हडक़ंप मच गया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बंदूकधारी अस्पताल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने अस्पताल के अंदर ब्लास्ट किया है. वहीं, पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है. घायलों को इलाज के लिए पास के दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इससे पहले भी काबुल और वहां के एयरपोर्ट पर कई धमाके हो चुके हैं. जिसके बाद भारत समेत कई देश वहां रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए थे. इन देशों ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों को निकालने में भी तेजी लाई थी.
इससे पहले, इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के 50 सदस्यों ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में तालिबान अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. प्रांतीय खुफिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद नसीम ने संवाददाताओं से कहा, स्थानीय बुजुर्गों और अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के अधिकारियों के प्रयासों के बाद, आईएस समूह के कुल 50 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी नंगरहार के कुज कुनार और हस्का मीना जिलों में सक्रिय थे, जो आईएस आतंकवादियों का गढ़ है.