इतने दिन ईडी की हिरासत में रहेंगे अनिल देशमुख

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा नेता की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने मंगलवार को उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी थी. जिसे कोर्ट के द्वारा मंजूर कर लिया गया है. अब छह नवंबर तक पूर्व गृह मंत्री ईडी की हिरासत में रहेंगे. आपको बता दें कि अनिल देशमुख को ईडी ने रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज उन्हे विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें चार दिन की ईडी हिरासत में दे दिया. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री की कस्टडी को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की खबरें चल रही हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले में ईडी की ओर से कई समन मिलने के बाद अनिल देशमुख सोमवार दोपहर मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था. ईडी की ओर से कहा गया कि पूर्व मंत्री से सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि ईडी लंबे समय से देशमुख को पूछताछ के लिए लगातार समन जारी कर रही थी. वह ईडी के पांच समन पर पेश नहीं हुए. इसके खिलाफ वे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे. हाईकोर्ट ने ईडी के समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद वह एजेंसी के सामने पेश हुए.
ईडी अनिल देशमुख से मुंबई पुलिस को 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट देने से जुड़े मामले की जांच कर रही है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर जबरन वसूली के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री रहते हुए देशमुख ने पुलिस अधिकारियों से 100 करोड़ की वसूली करने को कहा था. इन आरोपों के बाद देशमुख को अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button