केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा दी, जिसमें सीआरपीएफ जवान होंगे
The central government has given Z plus security to Owaisi, which will have CRPF personnel.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी को अब केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें सीआरपीएफ जवान होंगे। आपको बता दें कि केंद्र का यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर गोलीबारी हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे। जो हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे, वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया है कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इसमें 307 (हत्या की कोशिश) की धारा लगाई गई है। एफआईआर में सचिन शर्मा और शुभम का नाम दर्ज है। आज 12 बजे के बाद हापुड़ कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा इनकी कस्टडी की मांग की जाएगी, ओवैसी पर हुए हमले को लेकर यूपी पुलिस आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।